कानपुरवासियों को सपना हुआ साकार, सेंट्रल स्टेशन से बिठूर के बीच मेमो का हुआ शुभारंभ

img

कानपुर. कानपुर का बिठूर अपने आपमे कई इतिहास व कई सांस्कृतिक धरोहर समेटे हुए है। जिसको देखने वालों को अब सरकार द्वारा ट्रेन का तोहफा मिल चुका है। आपको बता दे कि कानपुर सेंट्रल स्टेशन से बिठूर के बीच 20 साल बाद गुरुवार से ट्रेन शुरू हो गई है। इस रूट पर एक मेमू चलेगी जो दिन में दो चक्कर लगाएगी। आज लखनऊ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव वर्चुअल माध्यम से ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गयी है। वही ट्रेन का दीदार कर रहे बिठूरवासियों को सपना साकार हुआ है बिठूर का ब्रह्मावर्त स्टेशन पूरी तरीके से तैयार हो चुका है साथ पूरे प्लेटफार्म को साफ किया गया है साथ ही जो कमी थी उसे पूरा किया गया है।

बिठूर के विधायक अभिजीत सांगा व सूबेदार पांडे स्टेशन अधीक्षक व आम जनता ने तिरंगा लेकर ट्रेन का स्वागत किया गया है। वही आपको बता दें की ब्रह्मावर्त पहुंचने में ट्रेन को एक घंटा पांच मिनट लगेगा। जबकि बिठूर से सेंट्रल आने में सवा घंटे का समय लगेगा । इसका किराया 30 रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है।

शुभारंभ ट्रेन 9:35 पर बिठूर के ब्रह्मावर्त स्टेशन के लिए रवाना हुई शुक्रवार से ट्रेन का नियमित संचालन शुरू हो जाएगा। सेंट्रल स्टेशन से मेमू सुबह 9:10 बजे और दोपहर ढाई बजे निकलेगी। बिठूर के ब्रह्मावर्त रेलवे स्टेशन से सुबह 10:45 बजे और शाम 5:05 बजे चलेगी।

Related News