मामूली विवाद में बदमाशों ने ग्रामीणों पर झोंके फायर, दो दिन में हुआ दूसरी बार हमला

img

देहरादून। दो दिन पहले मामूली विवाद में खुलेआम फायर झोंकने वाले बदमाशों ने रविवार को एक बाद फिर से विधौली में ग्रामीणों के साथ मारपीट की कर उन पर फायर झोंके। इस घटना में ग्राम प्रधान बाल-बाल बच गए। वहीं मौके पर एकत्र हुई भीड़ को भी बदमाशों ने धमकी दी और फरार हो गए। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए प्रेमनगर थाने का घेराव किया और जमकर हंगामा काटा। ग्राम प्रधान की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी समेत 12 लोगों को अरेस्ट कर लिया है।

firing on villagers

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि विधौली गांव में रिजॉर्ट चलाने वाले हरियाणा निवासी अनिल शर्मा उर्फ मोनू पंडित की दो दिन पहले एक ग्रामीण के साथ सड़क से बाइक हटाने को लेकर बहस हो गई थी। इसके बाद उसने अपने साथियों के साथ मिलकर ग्रामीण राजेश और राकेश की पिटाई कर दी थी। इस पर विरोध जातने जब अन्य ग्रामीण वहां पहुंचे तो आरोपी फायर झोंकते हुए मौके से फरार हो गए थे।

उसी विवाद को लेकर रविवार को भी अनिल शर्मा अपने साथियों के साथ आठ-दस गाड़ियों में भर कर विधौली पहुंचा। इससे पहले उसने ग्रामीण राजू को फोन कर गांव आने की धमकी दी थी। दोपहर करीब एक बजे वह अपन साथियों के साथ पहुंचा और गांव में स्थित दुकानों को घेर लिया और वहां मौजूद लोगों के साथ मारपीट करने लगा।

सूचना मिलने पर ग्राम प्रधान धीरज सिंह गुलेरिया भी मौके पर पहुंच गए बीच-बचाव का प्रयास करने लगे। इसी बीच आरोपियों ने उन पर भी जान से मारने की नीयत से फायर झोंक दिया। इस घटना में बाल-बाल बच गए। धीरज ने बताया कि ज्यादा लोगों के एकत्रित हो जाने से बदमाश फायर झोंकते हुए फिर आने की धमकी देकर भाग निकले।

Related News