बारात में नहीं ले गया दूल्हा, तो दोस्त ने भेजा मानहानि का नोटिस, मांगा 50 लाख रुपये

img

हरिद्वार। शादी में इनवाइट करने के बाद भी बारात नहीं ले जाने पर से नाराज के युवक ने अपने दूल्हे दोस्त पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। युवक ने दूल्हे को 50 लाख रुपये का मानहानि का नोटिस भेज दिया है। बताया जा रहा है कि बारात में न ले जाने की वजह से युवक इस कदर मानसिक तनाव में आ गया था कि वह ख़ुदकुशी करने के बारे में सोचने लगा था।

barat

वकील अरुण भदौरिया के मुताबिक हरिद्वार के बहादराबाद में रहने वाले रवि नामक युवक ने अन्य लोगों के साथ-साथ अपने दोस्त चंद्रशेखर को भी अपनी शादी में आने की निमंत्रण दिया था और बारात में भी चलने को कहा था, लेकिन दूल्हा रवि अपने दोस्त को छोड़कर कथित रूप से दिए गए समय से पहले ही बारात लेकर चला गया। बताया जा रहा है कि जब चंद्रशेखर समय पर बारात में जाने के लिए उसके घर पर पंहुचा तो उसने देखा कि बारात पहले ही जा चुकी थी और वहां कोई नहीं था।

उसने आस-पास में पूछा तो पता चला कि बारात तो जा चुकी है। वकील ने बताया कि चंद्रशेखर ने इस बात को अपना अपमान समझा और इतना ज्यादा तनाव में आ गया कि आत्महत्या करने की सोचने लगा। अब उसने दूल्हे पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए 50 लाख रुपये के मानहानि का कानूनी नोटिस भेज दिया।

Related News