G-20 की मेजबानी भारत लिए गर्व की बात, प्रधानमंत्री मोदी ने कही ये अहम बातें

img

भारतीय पीएम मोदी ने रविवार को कहा कि कहा कि G20 की अध्यक्षता मिलना भारत के लिए गौरव की बात है। स्वतंत्रता के अमृतकाल में भारत को अहम जिम्मेदारी मिली है। पीएम मोदी अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 95वें संस्करण में अपने विचार शेयर कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हम मन की बात के 100वें एपिसोड की तरफ बढ़ रहे हैं। भारत के लोगों से जुड़ना मेरे लिए एक अहम प्रोग्राम है।

Pm modi man ki bat

पीएम मोदी ने कहा कि देश के लोग स्वयं को G20 से जोड़ रहे हैं। तेलंगाना के राजन्ना सिर्सिल्ला जनपद के एक बुनकर येल्धी हरिप्रसाद गारू ने मुझे अपने हाथों से G20 का प्रतीक चिह्न बुन करके भेजा है। ये बेहतरीन उपहार देखकर तो मैं हैरान ही रह गया हरिप्रसाद को अपनी कला में इतनी महारथ हासिल है कि वो सबका ध्यान आकर्षित कर लेते हैं ।

उन्होंने कहा कि हरिप्रसाद ने इस प्रतीक चिह्न के साथ ही मुझे एक लेटर भी भेजा है। इसमें उन्होंने लिखा है कि आगामी वर्ष G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करना भारत के लिए बड़े ही गौरव की बात है। भारत की इसी उपलब्धि की खुशी में उन्होंने G20 का यह प्रतीक चिह्न अपने हाथों से तैयार किया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि G20 की दुनिया की जनसंख्या में दो तिहाई, वैश्विक व्यापार में तीन चौथाई और वैश्विक जीडीपी में 85 फीसदी भागीदारी है। आप कल्पना कर सकते हैं भारत अब से 3 दिन बाद यानी 1 दिसंबर से इतने बड़े समूह की, इतने सामर्थ्यवान समूह की अध्यक्षता करने जा रहा है ।

Related News