Hemkund Sahib Tour: अब खराब मौसम में भी रास्ते में नहीं फंसेगा कोई, राज्य प्रशासन करने जा रहा ये तैयारी

img

देहरादून। 15200 फीट की ऊंचाई पर स्थित हेमकुंड साहिब के यात्रा पर जाने वालों के लिए के बड़ी खबर आ रही हैं। अब उत्तराखंड शासन द्वारा यहां रेस्क्यू हेलीपैड बनाया जा रहा है। बताया जा रहा है यह राज्य का सबसे ऊंचा हेलीपैड होगा। हालांकि इसका प्रयोग सिर्फ राहत और बचाव कार्य के लिए ही किया जाएगा। इस हैलीपैड का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। इस हैलीपेड के माध्यम से उन लोगों का रेस्क्यू किया जायेगा जो बारिश, बर्फबारी की वजह से फंस गए हों या फिर बुजुर्ग हों। ये हेलीपैड हेमकुंड साहिब से लगभग 2 किलोमीटर नीचे अटलाकुड़ी के पास बनाया जा रहा है।

Hemkund Sahib

उधर हेमकुंड साहिब में बन रहे है हेलीपैड को लेकर कि तरह के सवाल भी उठाये जा रहे हैं। जोशीमठ के स्थानीय निवासी अतुल सती की माने तो 15200 फीट की ऊंचाई पर हेमकुंड साहिब स्थित है और यहां पर हेलीपैड बनाना उचित नहीं है क्योंकि इन इलाकों में बहुत से दुर्लभ जीव जंतु रहते हैं। अटलाकुड़ी एक ग्लेशियर पॉइंट भी है। ऐसे में हैलीपैड बनने के बाद हेलीकाप्टर की आवाजाही भो होगी जिससे यहां प्रकृति के साथ छेड़छाड़ भी हो सकती है।

वहीं जोशीमठ की उप जिला अधिकारी कुमकुम जोशी के मुताबिक हेलीपैड केवल राहत और बचाव कार्य के दौरान ही इस्तेमाल में लाया जाएगा।जैसे कि बीमारी के दौरान अगर किसी यात्री को रेस्क्यू करना है तो हेलीकॉप्टर भेजकर उसे सकुशल लाया जायेगा। उधर गुरुद्वारा कमेटी गोविंदघाट के प्रबंधक सेवा सिंह के मुताबिक हेमकुंड साहिब काफी ऊंचाई पर स्थित है। वहां हेलीपैड बन जाने से श्रद्धालुओं को काफी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि हालांकि आसपास के इलाकों में रहने वाले लोग इससे सहमत नहीं हैं।

Related News