Haridwar: संदिग्ध आतंकी अलीनूर की पत्नी को भी पुलिस ने लिया हिरासत में, हो सकते हैं कई बड़े खुलासे

img

हरिद्वार। करीब 20 दिन पहले उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से दबोचे गए आशंकित संदिग्ध आतंकी बंगलादेशी अलीनूर की पत्नी हरिद्वार के दादूपुर गोविंदपुर में ही बिना पासपोर्ट और वीजा के किराये के मकान में अपने तीन बच्चों के साथ रह रही थी। पता चलने पर रानीपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर महिला को हिरासत में ले लिया है।

Haridwar Police

पुलिस अब अलीनूर की पत्नी से पूछताछ कर रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि पुलिस जल्द पूरे मामले का खुलासा कर सकती है। पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों अलीनूर निवासी ढाका बंगलादेश को सहारनपुर से यूपी एटीएस ने अरेस्ट किया था। जांच पड़ताल में अलीनूर का कनेक्शन बंगलादेशी आतंकी संगठन जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश से निकला था।

बता दें कि यूपी एटीएस ने अलीनूर के साथ ही रुड़की के नगला इमरती निवासी मुदस्सिर और सहारनपुर के देवबंद के कामिल समेत कुल आठ संदिग्धों को भी गिरफ्तार किया था। इसके बाद बीती शुक्रवार की रात पुलिस को खबर मिली कि अलीनूर की पत्नी रहीमा (25) अपने तीन बच्चों के साथ हरिद्वार के दादूपुर गोविंदपुर में ही बिना पासपोर्ट और वीजा के रह रही है। पुलिस ने महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे भी हिरासत में ले लिया है।

फिलहाल पुलिस और खुफिया विभाग की टीमें उससे पूछताछ कर रही हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि पुलिस जल्द ही इस मामले का खुलासा कर सकती है। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि बिना पासपोर्ट और वीजा के रह रही महिला के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल, आगे की छानबीन भी की जा रही है।

Related News