Haridwar Panchayat Chunav: 36 सीटों पर पूरी हुई मतगणना, कई प्रत्याशियों ने निकाला जीत का जुलूस

img

हरिद्वार। हरिद्वार जिला पंचायत की 36 सीटों पर गुरुवार की देर रात तक वोटो की गिनती पूरी हो गई। इनमें से आठ सीटों पर निर्वाचन अधिकारी ने जीते हुए प्रत्याशियों ने नामों का भी ऐलान कर दिया। इनमें बसपा के तीन, भाजपा के एक और चार निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है। वहीं 28 सीटों पर मतगणना पूरी होने के बाद जीतने वाले प्रत्याशियों ने जुलूस निकाल कर जीत का जश्न मनाया। इनमें बसपा के तीन, बीजेपी के दस, कांग्रेस के पांच, राष्ट्रीय लोक जन पार्टी के एक, आम आदमी पार्टी से एक और निर्दलीय आठ प्रत्याशी हैं। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। बाकी सीटों पर अभी मतगणना जारी है।

जिला पंचायत सीटों पर जारी परिणाम

1- लिब्बरहेड़ी- बसपा कविता
2- कोतवाल आलमपुर- भाजपा जितेंद्र कुमार
3- जौरासी- बसपा अमरीन
4- टिकोलाकला- बसपा अंशुल चौधरी
5- नारसनकलां निर्दलीय
6- भगवानपुर निर्दलीय चंदनपुर
7- टांडा भनेड़ा- निर्दलीय
8- मुंडलाना- निर्दलीय

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव हारने के बाद पंचायत चुनाव में किस्मत आजमा रहीआम आदमी पार्टी का भी खाता खुल गया है। पार्टी ने जिला पंचायत की एक सीट पर कब्जा कर लिया है। गौरतलब है कि उत्तराखंड में अपनी राजनीतिक जमीन तलाशने के लिए पहली बार आप ने विधानसभा चुनाव पूरे जोश के साथ लड़ा था। पार्टी के केंद्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी तीन दिनों तक हरिद्वार में डेरा डाले रहे और लोक लुभावनी घोषणाएं की। साथ ही पार्टी प्रत्याशियों के लिए रोड शो भी किये।

यही वजह है कि पार्टी के लिए हरिद्वार पूरे चुनाव का केंद्र बिंदू बना रहा। केजरीवाल के साथ ही दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया और कई बड़े नेताओं ने भी पूरे जोश खरोश के साथ चुनाव लड़ा था। बावजूद इसके पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली। अब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य की 44 में से 16 सीटों पर पार्टी ने अपने अधिकृत प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा था। इस दौरान पार्टी ने पांच से छह सीट जीतने का भी दावा किया। हालांकि पार्टी अपने दावे के अनुसार तो सीट नहीं जीत सकती लेकिन खाता खोलने में उसे सफलता जरूर मिली है।

Related News