उत्तराखंड में निकली सरकारी नौकरियां, जल्दी करें आवेदन

img

समूह ग के खाली 423 पदों के लिए बीते कल से आवेदन शुरू हो गए हैं। इसमें आवदेन करने के लिए किसी भी उम्मदीवार को आवेदन शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि उत्तराखंड सरकार द्वारा 31 मार्च 2022 तक रजिस्ट्रेशन फीस माफ किया है जो की आवेदकों को बड़ी राहत देगा।

जानकारी के मुताबिक 423 पदों पर भर्ती प्रोसेस के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने मंगलवार को ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं जो की मुफ्त है। बता दें कि इससे पहले इन खाली पदों के लिए सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को 300 रुपए तथा अनुसूचित जाति, जनजाति व आर्थिक रूप से कमजोर के उम्मीदवारों को 200 रुपए शुल्क निर्धारित थे मगर अब ये सब मुफ्त है।

कौन कौन से पद हैं खाली

  • कृषि विभाग में सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-तीन के 188 पद
  • डेरी विकास विभाग में वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक के तीन, उद्यान विभाग में औद्यानिक विकास शाखा वर्ग-3 के 181 पद
  • उद्यान विकास शाखा वर्ग दो के 26
  • अन्य संकायों के 20 पदों के अतिरिक्त पशुपालन विभाग में चारा सहायक के 5 पदों

कैसे करें अप्लाई

अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर जाकर नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अधिक जानकारी आपको इसी वेबसाइट पर मिलेगी।

Related News