गर्ल्स हॉस्टल में गुलदार घुसने से दहशत में आईं छात्राएं, तैनात किये गए सुरक्षाकर्मी

img

श्रीनगर। गढ़वाल केंद्रीय विवि के चौरास कैम्पस में स्थित गर्ल्स हॉस्टल में शुक्रवार की सुबह गुलदार घुसने से हड़कंप मच गया। हॉस्टल में मौजूद छात्राएं भय की वजह से सहम गई और अपने-अपने कमरों में कैद हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सर्चिंग ऑपरेशन चलाया, लेकिन गुलदार को नहीं पकड़ सके।

guldar

टीम ने छात्राओं को हॉस्टल परिसर में अकेले न घूमने व सतर्क रहने की हिदायत दी है। वन विभाग के डिप्टी रेंजर बीएल आर्य का कहना है कि हॉस्टल के पास रहने वाली रेखा उनियाल ने उन्हें फोनकर हॉस्टल में गुलदार के घुसने की सूचना दी। उन्होंने बताया कि गुलदार को हॉस्टल परिसर में घूमते हुए देखा गया।

सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुँच गई और सर्चिंग अभियान चलाया लेकिन गुलदार कहीं नहीं नजर आया। उन्होंने कहा कि हो सकता है गुलदार मौका मिलते ही कहीं और भाग गया। फ़िलहाल सुरक्षा की दृष्टि से हॉस्टल में सुरक्षा कर्मियों को ड्यूटी पर तैनात कर दिया गया है। साथ ही हॉस्टल के गेटों को खुला न रखने व छात्राओं को अकेले परिसर में आने-जाने पर रोक लगा दी गई है।

Related News