यूपी में चौथे चरण का मतदान: मायावती ने दिया बड़ा बयान, एक बार फिर BSP की होगी जीत…

img

लखनऊ. यूपी चुनाव के चौथे चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है। चौथे चरण की 9 जिलों की 59 सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में बसपा सुप्रीमो मायावती ने मतदान किया। साथ ही लोगों से अपील की सभी लोग मतदान करें और लोकतंत्र के उत्सव में सभी लोग भागीदार बनें। इस दौरान मायावती ने कहा इस बार बसपा 2007 का रिजल्ट दोहराएगी। साथ सपा पर भी हमला बोला।

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने माल एवेन्यू में पोलिंग बूथ पर मतदान किया, मायावती ने चिल्ड्रेन पैलेस म्यूनिसिपल नर्सरी स्कूल में मतदान किया। बसपा सुप्रीमो ने कहा सभी लोग मतदान जरूर करें लोकतंत्र के उत्सव में सभी लोग भागीदार बनें,बसपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी, 2007 की तरह बसपा रिजल्ट दोहराएगी। इस दौरान मायावती ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा मुसलमान समाजवादी पार्टी से नाराज है, सपा नकली अंबेडकरवादी पार्टी है, सपा की सरकार नहीं आने वाली है। सपा सरकार का मतलब माफियाराज है। सपा नेताओं के चेहरे बता रहे कि वो कितना दुखी हैं।

यूपी चुनाव के चौथे चरण में 9 जिलों की 59 सीटों पर शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। जिसमें पीलीभीत,लखीमपुर खीरी,सीतापुर,हरदोई,लखनऊ, उन्नाव,रायबरेली,फतेहपुर और बांदा जिले में मतदान हो रहा है। चौथे चरण में 624 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं।

Related News