महज चार रुपये के लिए दुकानदार ने महिला के साथ की अभद्रता, हुई मारपीट

img

हरिद्वार। हर की पैड़ी इलाके में चप्पल की खरीदारी को लेकर उपजे विवाद में एक स्थानीय दुकानदार ने महिला यात्री के साथ अभद्रता की और उसके भतीजे के साथ मारपीट की। बताया जा रहा है कि सिर्फ चार रुपये को लेकर शुरू हुई कहासुनी इस हद तक पहुंच गई कि नौबत मारपीट तक आ गई।

MARPEET

पुलिस ने घटना में दुकानदार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।श्रद्धालु यात्रियों के साथ अभद्रता व मारपीट के इस मामले के आरोपी दुकानदार का भाजपा नेताओं के साथ संपर्क बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक ये मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के अप्पर रोड का है। यहां मामूली बात पर शुरू हुए विवाद में दिल्ली के एक श्रद्धालु परिवार के साथ स्थानीय युवकों ने दुर्व्यवहार किया।

महिला का आरोप है कि लाठी और डंडे से 15 साल के लड़के के सिर पर हमला किया गया, जिससे उसे काफी चोट आई। यही नहीं, महिलाओं से भी दुकानदार ने अभद्रता की। इस मामले की सूचना पर जब मौके पर पुलिस पहुंची तो हंगामा शांत करवाया और फिर दु​कानदार संजय त्रिवाल सहित छह आरोपियों पर मामला पंजीकृत किया। पुलिस ने बताया कि नई दिल्ली से एक परिवार गंगा स्नान के लिए हरिद्वार पहुंचा था।

Related News