Flood: मौत की वजह बन सकती है एक चूक.. यमुनोत्री और बद्रीनाथ में ऐसे नदी पार कर रहे बच्चे

img

उत्तरकाशी/चमोली। उत्तराखंड के पहाड़ों से लगातार दिल को दहला देने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं। इन तस्वीरों को देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जायेंगे। इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि चार धाम जाने वाली यात्री जान जोखिम में डालकर नदी को पास कर रहे है। वहीं एक अन्य तस्वीर में आप देख सकते हैं कि स्कूली बच्चों की जान किस तरह रोज़ाना खतरे में पड़ती है।

FLOOD

उत्तरकाशी में यमनोत्री धाम पैदल मार्ग की हालत यह है कि यात्री भगवान भरोसे सफर करने पर मजबूर हैं। वहीं चमोली में सड़क पर बह रही उफनती नदी को पार करना बड़ा जान को जोखिम में डालने जैसा है। पहले बात करें यमुनोत्री के यात्रियों की तो ये एक्सक्लूसिव तस्वीरें भंगेली गाड की हैं, जहां वैकल्पिक मार्ग संकरा होने की वजह से घोड़े खच्चरों का दो-दो घंटे का जाम लग रहा है। यात्री क्षतिग्रस्त रास्ते से जान जोखिम में डालकर आने जाने को विवश हो रहे हैं। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि यात्री कई फुट नीचे खाई में बहती नदी के ऊपर करतबबाज़ों की तरह संकरे-से कच्चे रास्ते पर संतुलन साधकर चलकर रहे हैं।

अब आपको चमोली की एक खास तस्वीरें दिखाते हैं। पहाड़ों पर एक बार फिर बारिश शुरू हो गई है। यहाँ चमोली जिले में सोमवार को दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही जिससे नदी नाले फिर से उफान पर बहने लगे और कई जगह यातायात ठप हो गया। स्कूल के करीब 20 बच्चे उफनते हुए नाले में फंस गए। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने किसी तरह उन्हें नाला पार करवाया। हालांकि इस दौरान। अगर कोई भी चूक हो जाती तो बच्चों की जाना पर बन आती।

Related News