Liquor Scam Case में ED ने 40 ठिकानों पर की रेड, सतेंद्र जैन से भी आज होगी पूछताछ

img

नई दिल्ली। दिल्ली के शराब घोटाला केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। एजेंसी ने हैदराबाद, बेंगलुरु और चेन्नई सहित देश भर में 40 ठिकानों पर रेड डाली है। अकेले हैदराबाद में ही ईडी ने 25 जगहों पर छापेमारी की है। इसी केस में ईडी आज दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से भी पूछताछ करेगी। गत दिवस यानी गुरुवार को ही सीबीआई की स्पेशल जज गीतांजलि गोयल ने ईडी को सत्येंद्र जैन से पूछताछ की इजाजत दी थी।

कोर्ट ने आदेश दिया है कि जैन से तिहाड़ जेल में ही पूछताछ की जाए, जहां वे इस बंद हैं। उससे पहले एजेंसी ने यह बड़ी कार्रवाई की है। गौरतलब है कि इस केस की जांच में सीबीआई पहले से ही जुटी है। सीबीआई ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर और बैंक लॉकर भी की जांच की थी।

इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच बीते कई दिनों से घमासान भी तेज हो गया है। एक तरफ आम आदमी पार्टी इस मामले को गलत बताते हुए भाजपा पर जबरदस्ती उसे घेरने का आरोप लगा रही है तो वहीं भगवा दल का कहना है कि आप सरकार में एक्साइज पॉलिसी में कारोबारियों को कमीशन देने का घोटाला किया गया है।

Related News