आफत की बारिश: बह गए 24 लाख, दुकानें और एटीएम भी बहे, गंगोत्री-यमुनोत्री हाईवे ठप

img

उत्तराखंड। उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक कई स्थानों पर हो रही भारी बारिश की वजह से लोगों और सरकार को बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है। मूसलाधार बारिश से उत्तरकाशी के पुरोला क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है। यहां कुमोला रोड पर रात करीब दो बजे दो ज्वैलरी की दुकानें समेत आठ दुकानें बह गई है।

HAEVY RAIN

वहीं पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम भी बह गया। पीएनबी के शाखा प्रबंधक चंचल जोशी के मुताबिक बुधवार की शाम को ही एटीएम में 24 लाख रुपये डाले गए थे। उधर, गंगोत्री हाईवे भी लैंडस्लाइड की वजह से नेताला और पकोड़ा नाला में मलबा आने से बंद है। यमुनोत्री हाईवे खरादी क्षेत्र में खोलने की कोशिश की जा रही है। रास्ता बंद होने के की वजह से स्थानीय लोगों के साथ सैकड़ों यात्रियों के वाहन जगह-जगह पर फंसे हुए हैं।

वहीं मसूरी में भी पांच घंटे से लगातार बारिश हो रही है जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बारिश की वजह से मसूरी-देहरादून मार्ग पर जगह-जगह मलबा आ गया है जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। उधर गज्जी बैंड के पास सड़क पर पेड़ गिर गया है जिससे मार्ग बंद हो गया है।

Related News