Dehradun: नगर निगम ने खुले में सीवर बहाने पर दो अपार्टमेंट पर की कार्रवाई, लगाया इतने लाख का जुर्माना

img

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में खुले में सीवर बहाने के मामले में नगर निगम ने दो अपार्टमेंट की प्रबंधन समितियों पर कड़ी कार्रवाई की है। बता दें कि गंगोत्री विहार स्थित क्लासिक अपार्टमेंट और मयूर विहार स्थित रेसीजोन सोसायटी के खिलाफ लोग लंबे समय से मोर्चा खोले हुए थे और कार्रवाई की मांग कर रहे थे। लंबे इंतजार के बाद नगर निगम ने इन दोनों प्रबंध समितियों पर दस-दस लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया है।

जुर्माने की कार्रवाई करने से पहले जगर निगम ने दोनों जगह पर कई बार नोटिस भी दिए थे। बता दें कि गंगोत्री विहार स्थित क्लासिक अपार्टमेंट में 65 परिवार रहते हैं। यहां बिल्डर ने सीवर के निस्तारण की उचित व्यवस्था नहीं की थी। काफी लंबे समय से सीवर खुले में सड़क पर बह रहा था। कई बार इस अपार्टमेंट के बाहर लोगों ने विरोध भी जताया था। वहीं इसी से कुछ दूरी पर मयूर विहार स्थित रेसीजोन सोसायटी का सीवर भी बरसाती नाले में बहाया जाता रहा। स्थानीय लोगों द्वारा दोनों को लेकर की गई शिकायत के बाद गुरुवार को मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खन्ना मौके पर पहुंचे।

इस दौरान पार्षद चुन्नी लाल और आसपास के लोग भी मौजूद थे। निरीक्षण के बाद जुर्माना लगाने के साथ ही तत्काल सीवर का समाधान कराने का आदेश दिया गया। साथ ही दोबारा आदेश का उल्लंघन पर इनके संचालकों पर केस दर्ज करने की भी चेतावनी दी गई। क्लासिक अपार्टमेंट का सीवर सामने की सड़क पर बहता मिला। वहीं, रेसीजोन सोसायटी का सीवर परिसर के पीछे से गुजरने वाले बरसाती नाले में बह रहा था। निगम ने बताया कि कई बार चेतावनी दी गई लेकिन अपार्टमेंट बार-बार इसका उल्लंघन कर रहे थे।

Related News