टोयोटा के बिजनेस को इंडिया में लाने वाले विक्रम का निधन, देश भर में शोक की लहर

img

मशहूर कार बनाने वाली कम्पनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाइस चेयरमैन विक्रम एस किर्लोस्कर का देर रात्रि दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई। वो 64 वर्ष के थे। कंपनी ने बुधवार को ये सूचना दी।

Toyota Kirloskar Vice Chairman Vikram Kirloskar passed

कम्पनी ने कहा है कि हमें टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के उपाध्यक्ष विक्रम एस किर्लोस्कर के आकस्मिक मौत की जानकारी देते हुए दुख हो रहा है। हम सभी से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करने की अपील करते हैं। किर्लोस्कर का दोपहर एक बजे बेंगलुरु के हेब्बल शवदाह गृह में अंतिम संस्कार किया जाएगा।

आपको बता दें कि किर्लोस्कर समूह की चौथी पीढ़ी के विक्रम किर्लोस्कर ने भारतीय उद्योग परिसंघ (CII), वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम और ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया में अहम पदों पर अपना योगदान दिया था। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर जापान की ऑटो क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टोयोटा मोटर और किर्लोस्कर ग्रुप का संयुक्त उद्यम है। किर्लोस्कर को सन् 1990 के आखिर में टोयोटा के बिजनेस को इंडिया में लाने का क्रेडिट दिया जाता है।

Related News