img

जौनपुर, 31 दिसंबर। खुटहन थाना अंतर्गत मरहट गांव के नहर पुलिया के पास से पुलिस ने शनिवार की शाम एक बीस हजार के इनामिया (CRIMINAL BACHCHULAL ARRESTED BY POLICE) को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपित खुटहन थाने में पशु क्रूरता और गैंगस्टर में वांछित चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी पर इनाम भी घोषित किया गया था। थाने पर आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद आरोपित का चालान न्यायालय भेज दिया गया।

CRIMINAL BACHCHULAL ARRESTED BY POLICE

प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर किशोर कुमार चौबे ने बताया कि आजमगढ़ जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के चितारा कुशवां गांव निवासी बच्चूलाल यादव (CRIMINAL BACHCHULAL ARRESTED BY POLICE) पर पशु क्रूरता व गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी। कई महीनों से वह फरार चल रहा था। जानकारी मिली कि वह चोरी छिपे यहां से पशुओं की तस्करी अब भी करता है। उसके पीछे मुखबिर लगा दिया गया।

शनिवार की भोर में सूचना मिली कि वह उक्त नहर पुलिया के पास बैठा है। घेराबंदी कर उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष के अलावा उप निरीक्षक राजित राम यादव,हेड कांस्टेबल संजय ओझा, संतोष यादव, सुदर्शन यादव, शिवाकांत, जितेंद्र और शशांक त्रिवेदी सामिल रहे। (CRIMINAL BACHCHULAL ARRESTED BY POLICE)

 

uttarakhand lok seva Aayog calendra : उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग: 32 परीक्षाओं के लिए कैलेंडर जारी

Memorial of General Bipin Rawat : मैथ्स ओलंपियाड व खेल महाकुंभ में दून डिफेंस इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्र

Married Lover and boyfriend commit suicide : साथ जियेंगे साथ मरेंगे का वादा निभाते हुए विवाहित प्रेमिका और प्रेमी...