Covid Update in India: 24 घंटे में 2 लाख 64 हजार से ज्यादा नए केस, 1 लाख से ज्यादा लोगों ने दी कोरोना को मात

img

नई दिल्ली. भारत में कोरोना महामारी की तीसरी लहर की रफ्तार बढ़ती देख केन्द्र और राज्य सरकारों की चिंता बढ़ती जा रही है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 2 लाख 64 हजार से ज्यादा नए केस मिले हैं। इसके साथ ही देश भर में सक्रिय कोरोना मामलों की संख्या 12,72,073 हो गई है। वहीं एक दिन में 1 लाख 9 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात भी दी है।

कोरोना के नए केसों में तेज इजाफे ने डेली पॉजिटिविटी रेट को बढ़ाते हुए 14.78 पर्सेंट तक पहुंचा दिया है। इसके अलावा वीकली पॉजिटिविटी रेट 11.83 फीसदी हो गया है। हालांकि कोरोना से निपटने के लिए देश में वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज है। अब तक 3 करोड़ से ज्यादा किशोरों ने कोरोना टीके की पहली डोज ले ली है। देश भर में अब तक 155 करोड़ से ज्यादा कोरोना टीके लगाए जा चुके हैं।

ओमिक्रोन के देश में 5,753 मामले

ओमिक्रॉन वैरिएंट के फिलहाल देश में 5,753 मामले ही हैं, जो गुरुवार को 5400 के पार थे। इस तरह देखें तो एक दिन में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 300 केस ही मिले हैं, जबकि अन्य वैरिएंट्स के 2 लाख 64 हजार के करीब मामले पाए गए हैं। इस नए वैरिएंट का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है।

Related News