Corona Cases in India: कोरोना की तीसरी लहर के आसार, 24 घंटे में 58 हजार नए मामले, 500 से ज्यादा मरीजों की मौत

img

नई दिल्ली. कोरोना महामारी का प्रकोप एक बार फिर देखने को मिल रहा है। कोरोना के नए मामलों में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। जिसे देखते हुए भारत में कोरोना की तीसरी लहर के आसार दिखने लगे हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना के 58 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले मंगलवार को कोरोना के 37,379 नए मामले सामने आए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार सुबह बताया कि 24 घंटे में देश में कोरोना के 58,097 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 15,389 रिकवर भी हुए हैं। इसके अलावा, 534 मरीजों की मौत भी हुई है।

एक्टिव मरीजों की संख्या 2 लाख से ज्यादा

कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2,14,004 हो गई है। डेली पाजिटिविटी रेट भी बढ़कर 4.18% हो गया है। मंत्रालय ने बताया कि कोरोना से अब तक 3 करोड़ 43 लाख 21 हजार 803 लोग रिकवर हो चुके हैं। इसके अलावा कुल 4 लाख 82 हजार 551 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं।

ओमिक्रोन मरीजों की संख्या 2 हजार के पार

कोरोना संक्रमण के साथ ही नया वैरिएंट ओमिक्रोन भी चिंताएं बढ़ा रहा है। देश में ओमिक्रोन के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 2,135 हो गई है। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे ज़्यादा 653 और 464 मामले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि ओमिक्रोन के 2,135 मरीजों में से 828 मरीज रिकवर हो गए हैं।

Related News