उत्तराखंड चुनाव की तैयारी में जुटा आयोग, सभी दिव्यांगजनों को वोटर लिस्ट में शामिल किए जाने के निर्देश

img

देहरादून। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर जहां सियासी घमासान मचा है, वहीं मतदान के लिए चुनाव आयोग ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने 18 वर्ष से ऊपर के सभी दिव्यांगजनों वोटर लिस्ट में शामिल करने के लिए अधिकारियों को युद्ध स्तर पर काम करने के निर्देश दिये हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने 18 वर्ष से ऊपर के सभी दिव्यांगजनों वोटर लिस्ट में शामिल करने के निर्देश देते हुए कहा 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई दिव्यांग मताधिकार से वंचित न रहे। चुनाव आयोग ने दिव्यांगजनों को पोस्टल बैलट का उपयोग करने की व्यवस्था की है।

सभी दिव्यांगजनों वोटर लिस्ट में शत प्रतिशत पंजीकरण के लिए डोर टू डोर सर्वे किया जाए। इसमें दिव्यांगजनों के लिए काम कर रही संस्थाओं की मदद ली जा सकती है। दिव्यांगजनों के लिए तैयार एप का व्यापक प्रचार किया जाए। हेल्पलाइन को सुदृढ़ किया जाए। जो दिव्यांग मतदाता मतदान केंद्र पर आकर अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहते हैं, उनके लिए आवश्यक संख्या में वाहनों और दिव्यांग डोलियों की व्यवस्था भी की जानी है।

Related News