मुख्यमंत्री धामी ने पिथौरागढ़ में आपदा पीड़ितों को बांटे चेक, पीड़ितों को दिया ये आश्वासन

img

पिथौरागढ़॥ मुख्यमंत्री धामी ने जिले में प्राकृतिक आपदा से पीड़ित इलाकों का दौरा किया। इस दौरान वो आपदा प्रभावित इलाके धारचूला पहुंचे। यहां उन्होंने पीड़ितों से मुलाकात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया। जिसके बाद सीएम जिला मुख्यालय पहुंचे और नैनी सैनी हवाई अड्डे पर ही जिले के उच्च अफसरों के साथ मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने जिले में बीते दिनों हुई वर्षा से नुकसान का ब्यौरा लिया।

cm dhami

तो वहीं पिथौरागढ़ से पहले सीएम धारचूला गए। यहां पीड़ितों से भेंट की और 11 आपदा पीड़ितों को मुआवजे के चेक भी दिए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने अफसरों की मीटिंग ली और आपदा राहत कार्यों के बारे में जानकारी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अफसरों से सड़कों को खोलने पर सबसे अधिक जोर दिया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल और धन सिंह रावत भी मौजूद रहे।

मीटिंग में मुख्यमंत्री उत्तराखंड ने सभी अफसरों को बरसात में ध्वस्त हुई सड़कों और पेयजल लाइनों को जल्द से जल्द ठीक करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी आपदा प्रभावितों को फौरन राहत देने के आदेश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में उन्हें मोदी सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है। भारतीय पीएम एवं गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें हर मुमकिन मदद का आश्वासन दिया है।

Related News