CM Dhami ने किया चुनावी जनसभाओं को संबोधित, विपक्ष पर लगाए आरोप

img

किच्छाः सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को उधमसिंह नगर की किच्छा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजेश शुक्ला के पक्ष में दो चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने डबल इंजन की सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए विपक्ष पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया है.

CM Dhami

उत्तराखंड में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. लिहाजा, तारीख नजदीक आते ही राजनीतिक दलों द्वारा ताबड़तोड़ चुनावी जनसभाएं जारी हैं. मंगलवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किच्छा क्षेत्र के ढोरा डैम व ग्रामीण क्षेत्र शांतिपुरी में भाजपा प्रत्याशी राजेश शुक्ला के पक्ष में चुनावी सभाओं को संबोधित किया. इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड के विकास के लिए डबल इंजन सरकार जरूरी है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश में भाजपा सरकार ने बड़े-बड़े काम किए हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश-प्रदेश को एक नई ऊर्जा मिली है. आज देश के साथ-साथ प्रदेश भी उन्नति की ओर अग्रसर है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की प्रचंड लहर है. इस बार भी प्रदेश की जनता ने मन बनाया है कि वह भाजपा की सरकार बनाएंगे.

वहीं, सीएम धामी ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस बोल रही है कि हम सरकार में आएंगे तो मुस्लिम विश्वविद्यालय बनाएंगे. ये तुष्टिकरण है. वोट बैंक की राजनीति है. एक वर्ग विशेष को रिझाने के लिए ये सब किया जा रहा है. उन्होंने दावा किया कि इस बार भाजपा 60 से ज्यादा सीटों पर काबिज होगी.

Related News