Child Vaccination in UP: सीएम योगी ने किया सिविल अस्पताल का निरीक्षण, बोले- ओमिक्रोन वैरिएंट डेल्टा से कमजोर, घबराने की जरूरत नहीं

img

लखनऊ. कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते प्रकोप और तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए केन्द्र की मोदी सरकार ने टीकाकरण अभियान तेज कर दिया है। इसी कड़ी बच्चों के वैक्सीनेशन सेंटर की व्यवस्थाओं का जायजा लेने सीएम योगी आदित्यनाथ आज लखनऊ के सिविल अस्पताल पहुंचे हैं। बता दें, आज से 15 से 18 वर्ष के बच्चों को वैक्सीन लगनी शुरू हो गई है।

सोमवार से 15 से 18 वर्ष के बच्चों को वैक्सीन लगी शुरू हो गयी है। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के सिविल अस्पताल का दौरा किया। इस दौरान सीएम ने टीकाकरण अभियान का निरीक्षण किया। और मीडिया से बात करते हुए सीएम ने कहा कि, कोविड प्रबंधन में यूपी ने काफी सफलता प्राप्त की है और कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई जारी है।

सीएम योगी ने कहा कि ओमिक्रॉन वैरिएंट डेल्टा से कमजोर है। घबराने की आवश्यकता नहीं है। सभी लोग सतर्क और सावधान रहें। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि यूपी में करीब 1 करोड़ बच्चों को टीका लगेगा’ और 2150 केंद्रों पर बच्चों का टीकाकरण चल रहा है। आपको बता दे कि राजधानी लखनऊ में 40 केंद्रों पर टीकाकरण जारी है। और लखनऊ के दो 2 वैक्सीनेशन सेंटर्स सिविल और बलरामपुर अस्पताल में 24 घंटे टीकाकरण होगा।

पीएम मोदी ने किया था एलान

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 दिसंबर की रात देश को संबोधित करते हुए बच्चों के टीकाकरण का एलान किया था। मोदी ने कहा था कि देशभर में 3 जनवरी 2022 से 15 से 18 वर्ष के क‍िशोरों को भी कोरोना संक्रमण से बचाव के ल‍िए टीका लगाया जाएगा।

Related News