महाराष्ट्र में BJP MLA पर 8 मंदिरों की भूमि कब्जाने का केस दर्ज

img

आष्टी चुनावी क्षेत्र से बीजेपी विधायक सुरेश धस के खिलाफ आठ मंदिरों की जमीन पर कब्जा करने का केस दर्ज किया गया है। इस प्रकरण में एमएलए की वाइफ, भाई मनोज रत्नापारखे व असलम पठान सहित लोगों को भी नाम दर्ज है।

एमएलए सुरेश धस के खिलाफ मंदिरों की भूमि पर कब्जा करने की कंप्लेन जनपद बीड़ के ही राम खाड़े ने की थी। इस पर बीजेपी विधायक ने औरंगाबाद खंडपीठ के समक्ष याचिका दाखिल की थी। औरंगाबाद खंडपीठ ने कहा था कि इस प्रकरण में शिकायतकर्ता के बयान को प्राथमिकी माना जाना चाहिए और पुलिस को केस दर्ज करने का निर्देश दिया था।

तत्पश्चात, एमएलए धस ने औरंगाबाद हाईकोर्ट की खंडपीठ के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी, मगर सर्वोच्च न्यायालय ने औरंगाबाद खंडपीठ के आदेश को बरकरार रखा। इसके बाद आष्टी पुलिस स्टेशन की टीम ने बीती देर रात भाजपा विधायक सुरेश धस समेत सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

आपको बता दें कि जनपद बीड में वक्फ बोर्ड जमीन घोटाले की जांच के दौरान ही हिंदू मंदिर की भूमि के अवैध तरीके से हस्तांतरित कर कब्जा किए जाने का मामला जग जाहिर हुआ था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related News