कार सवार हमलावरों ने सीमेंट उद्योगपति की गोली मारकर की हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

img

अलीगढ़. अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के गाँधी आई हॉस्पिटल के तिराहे पर प्रदेश के बड़े सीमेंट उद्योगपति की हत्या से हड़कंप मच गया। यह हत्या सरकारी गनर साथ में होने के बावजूद हुई है। सूचना के बाद मौके पर डीआईजी दीपक कुमार, एसएसपी कलानिधि नैथानी भारी तादाद में पुलिस बल के साथ पहुंच गए। वहीं, घटना के बाद अस्पताल में पहुंची हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव पूजा शकुन पांडे ने सीबीआई जांच की मांग की है। इधर मौके पर पहुंचे एसएसपी ने बताया है कि घटनास्थल पर एक संदिग्ध कार मिली है। जिसमें 2 लोग सवार बताए गए हैं। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिला एटा के अलीगंज निवासी संदीप गुप्ता प्रदेश स्तर के बड़े सीमेंट के व्यपारी थे। जो कि अल्ट्राटेक सीमेंट के डिस्टिब्यूटर थे। संदीप के ड्राईवर ने बताया है कि वह आज ही एटा से अलीगढ़ आये थे। और मीनाक्षी सिनेमा हॉल पुल के करीब बने कावेरी अपार्टमेंट में बने अपने ऑफिस से निकल कर क्वार्सी बाईपास स्थित अपने आवास ग्रीन अलॉटमेंट में जा रहे थे। जहां से उन्हें एटा के लिए रवाना होने था। लेकिन जैसे ही उनकी फॉर्च्यूनर कार सेंटर पॉइंट चौराहे की ओर जाने वाली रास्ते गाँधी आई हॉस्पिटल तिराहे पर पहुँची तो वहाँ संदीप ने पान मसाला रजनीगंधा लेने के लिए कार रुकवाई, तभी सामने की ओर से अचानक फायरिंग शुरू हो गई। इसी दौरान संदीप के सिर को एक गोली भेद गई। गोली की आवाज सुनने के बाद मौके पर भारी तादाद में भीड़ एकत्रित हुई और आनन-फानन में संदीप को निजी अस्पताल को क्वार्सी स्थित वरुण हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने संदीप को मृत घोषित कर दिया।

सूचना के बाद हॉस्पिटल में डीआईजी दीपक कुमार, एसएसपी कलानिधि नैथानी भारी तादाद में पुलिस बल के साथ पहुंच गए। जहां परिजनों ने रात में पोस्टमार्टम होने से मना करते हुए हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है। इधर हॉस्पिटल में पहुंची हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव पूजा शकुन पांडे ने सीबीआई जांच की डिमांड की है। एसएसपी कलानिधि नैथानी का कहना है कि मौके पर एक संदिग्ध कार मिली है। जिसमें 2 लोग सवार बताए गए हैं। उसे ट्रेस किया जा रहा है। जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा। वहीं आगे बताया कि उद्योगपति एटा के निवासी थे। जो कि आज ही एटा से अलीगढ़ आए थे और लौटकर वापस आज ही जाना था। व्यापारी के सिर में एक गोली लगी है। जिसके बाद उनकी मौत हो चुकी है। परिजनों की तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

Related News