यहां हुए चुनावों में BJP ने मारी बाजी, जीती सबसे ज्यादा सीटें

img

फतेहाबाद।। बीती 22 तारीख को हुए जिला परिषद मतदान के बाद संडे को परिणाम आया। ब्लाक स्तर पर हुई मतगणना को लेकर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे। जनपद में टोटल 18 वार्डों में सत्ता पर विराजमान बीजेपी व जजपा दलों के समर्थकों का दबदबा रहा।

BJP

बीजेपी के जहां 6 समर्थकों ने इलेक्शनों में जीत दर्ज की वहीं जजपा के 5 समर्थक जीत हासिल करने में सफल रहे। यहां से इनेलो के 2, आम आदमी पार्टी के 1 जबकि कांग्रेस के 3 समर्थक प्रत्याशी जीते।

वार्ड नं. 1 से जीते राकेश चोयल, वार्ड नं. 5 से बिन्दर पाल, वार्ड नं. 6 से सुमन खिचड़, वार्ड नं. 8 से प्रवीन कुमार नागपुर, वार्ड नं. 10 से वकील चन्द बाजीगर व वार्ड नं. 13 से जीती सीमा रानी गोरखपुर बीजेपी समर्थक मानी जाती है। इसके साथ साथ वार्ड नं. 2 से पूजा जांगड़ा व वार्ड नं. 11 से जीती अन्जु बाला इनेलो पार्टी से है।

जिन जजपा समर्थकों ने जीत दर्ज की है उनमें वार्ड नं. 7 से बन्टी गढ़वाल, वार्ड नं. 15 से मन्जु रानी, वार्ड नं. 16 से कैलाशो रानी, वार्ड नं. 17 से अनूप धारसूल व वार्ड नं. 18 से परमजीत कौर नडैल शामिल है। इसके साथ साथ कांग्रेस समर्थकों में वार्ड नं. 3 से गौरव शर्मा, वार्ड नं. 9 से बेयन्ती रानी व वार्ड नं. 12 से गगन गोदारा का नाम शामिल है। वार्ड नं. 14 से AAP समर्थक रामनिवास मिट्ठू ने जीत दर्ज की वहीं वार्ड नं. 4 से जीती सीमा रानी निर्दलीय मानी गई है।

Related News