उत्तराखंड में हुआ बड़ा हादसा, मलबे में महिला समेत 2 मजदूरों की हुई मौत

img

उत्तराखंड॥ राज्य में भारी बारिश के चलते का रेड अलर्ट जारी किया गया है। पूरे प्रदेश में तूफानी वर्षा की आशंका को देखते हुए सरकार अलर्ट मोड पर है। लैंसडाउन के तहत समखाल गांव में तेज बारिश के बाद आए मलबे की चपेट में आकर पांच मजदूर दब गए।

accident

मामले की सूचना मिलते ही डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने अफसरों को मौके पर राहत-बचाव कार्य शुरू करने का निर्देश दिया। प्रशासन और राहत कार्यों में जुटी एजेंसियों ने काफी कोशिशों के बाद मलबे में दबे तीनों शवों को बाहर निकाला है। जबकि, घायलों का इलाज बेस अस्पताल कोटद्वार में किया जा रहा है।

तहसील लैंसडाउन के तहत समखाल क्षेत्र में निर्माण कार्य को लेकर वहां पर मजदूर टेंट में रुके हुए थे। तूफानी वर्षा के कारण खेत से मलबा टेंट के ऊपर आ गया। जिसकी वजह से तीन मजदूरों की मौत हो गई है। जबकि, दो लोग सुरक्षित बचा लिए गए हैं। मरने वालों में तीन महिला मजदूर शामिल हैं।

डीएम के अनुसार लैंसडाउन क्षेत्र में 40 से 45 MM वर्षा हुई है तथा जनपद में 29 MM वर्षा हुई है। साथ ही दोपहर एक बजे तक 5 मोटर मार्ग बाधित हो गए हैं।

Related News