img

रामनगर। जिले के पीरूमदारा के किसान इंटर कॉलेज में क्लास में अनुशासनहीनता करने पर एक शिक्षिका ने एक छात्र को डांट दिया। इससे नाराज छात्र थोड़ी देर बाद कुछ युवकों को लेकर कालेज के अंदर पहुंच गया। बताया जा रहा है कि छात्र के साथ आए युवक कक्षा में घुसते महिला शिक्षिका को ताबड़तोड़ कई थप्पड़ जड़ने लगे। उन लोगों ने शिक्षिका के हाथों पर पेन से भी कई वार किए। (Beating)

इसी दौरान शिक्षिका को बचाने पहुंचे एक अध्यापक और स्कूल के अन्य छात्रों को भी आरोपियों ने लोहे की रॉड से मारकर घायल कर दिया। हमले में शिक्षिका के साथ-साथ तीन छात्र, एक छात्रा और एक पुरुष शिक्षक से लहूलुहान हो गए। प्रधानाचार्य की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज का दो युवकों को अरेस्ट कर लिया है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को इंटर कॉलेज की एक शिक्षिका कक्षा 7 के बच्चों को पढ़ा रही थीं तभी एक छात्र क्लास में अनुशासनहीनता करने लगा। (Beating)

इस पर शिक्षिका ने उसे डांट दिया कर और पढ़ाई में ध्यान लगाने को कहा। शिक्षिका की डांट से नाराज छात्र कक्षा से बाहर निकल गया और थोड़ी देर बाद वह कुछ युवकों के साथ फिर से कक्षा में पहुंचा। आरोप है कि बाहरी युवकों ने कक्षा में घुसते ही महिला शिक्षिका को ताबड़तोड़ कई थप्पड़ जड़ दिए। इस पर क्लास के कुछ छात्र और एक पुरुष शिक्षक ने शिक्षिका को बचाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने छात्र-छात्राओं और पुरुष शिक्षक पर रॉड से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि हमलावर अपने साथ रॉड लेकर आये थे। इस घटना से स्कूल में खलबली मच गई। (Beating)

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

बताया जा रहा है कि स्कूल में हुई ये पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीरूमदारा चौकी इंचार्ज राजेश जोशी ने बताया कि फुटेज चेक की जाएगी। फिलहाल कालेज की प्रिंसिपल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। घायल सभी छात्र-छात्राओं और दोनों शिक्षकों का मेडिकल करा लिया गया है।(Beating)

UKSSSC Recruitment Scams में विजिलेंस को अफसरों के खिलाफ नहीं मिला ठोस सबूत, शासन ने लौटाई फ़ाइल

Haridwar: खेत में युवक-युवती के कंकाल मिलने से मचा हड़कंप, पेड़ से लटके थे फांसी के दो फंदे