Assembly Speaker ने बद्रीनाथ धाम में किया पूजन-अर्चन, माणा गांव का भी किया भ्रमण

img

बदरीनाथ (चमोली)। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण भारी बर्फबारी और कड़के की ठंड के बीच आज सुबह बदरीनाथ धाम पहुंची। वहां पर उन्होंने बाबा बद्री विशाल की विशेष पूजा-अर्चना की और उनके दर्शन प्राप्त किये। विधान सभा अध्यक्ष ने इस अवसर पर प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की।

Assembly speaker ritu khanduri

आपको बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष अपने गढ़वाल के तीन दिवसीय भ्रमण के दौरान बुधवार को भराड़ीसैंण में आयोजित राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद देर रात्रि बदरीनाथ धाम पहुंचीं। यहां उन्होंने विधिवत पूजा अर्चना की और प्रदेश की उन्नति व खुशहाली की कामना की। इससे पहले बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अधिकारियों ने बदरीनाथ धाम पहुंचने पर विधानसभा अध्यक्ष का स्वागत किया।

इस दौरान उन्होंने उन्हें तुलसी माला, प्रसाद व बदरीनाथ के अंगवस्त्र भेंट किए। बद्री विशाल के दर्शन के पश्चात् विधानसभा अध्यक्ष ने श्रद्धालुओं से बातचीत की और उनकी यात्रा का जायजा भी लिया। इसके बाद उन्होंने देश के अंतिम गांव माणा का भ्रमण किया और भोटिया जनजाति की महिलाओं से मुलाकात कर हाल जाना।

Related News