चार धाम के कपाट बंद होने की तारीखों का ऐलान, जानिए कब तक होंगे दर्शन

img

देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा अब अपने आखिरी चरण में है। सभी चारों धामों के कपाट बंद होने की तिथि भी कल यानी दशहरे के दिन निर्धारित हो गयी। आने वाले 26 अक्टूबर को गंगोत्री धाम के कपाट 12 बजकर 1 मिनट पर बंद कर दिए जायेंगे। वहीं 27 अक्टूबर प्रात: साढे़ आठ बजे (8:30 AM) केदारनाथ धाम के कपाट बंद होंगे।

यमुनोत्री धाम के कपाट 27 अक्टूबर को अभिजीत मुहूर्त में दोपहर को बंद किये जायेंगे। 19 नवंबर को अपराह्न 3 बजकर 35 मिनट (3:35 PM) पर बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होंगे। हेमकुंड साहिब और लोकपाल तीर्थ के कपाट शीतकाल के लिए 10 अक्टूबर, सोमवार को बंद किये जायेंगे।

एक तरफ चार धामों के कपाट बंद होने की तिथि का ऐलान किया गया है तो वहीं दूसरी तरफ केदारनाथ के साथ अन्य केदारों के भी कपाट बंद होने की तिथि भी घोषित कर दी गई है। द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट शुक्रवार 18 नवंबर को बंद किये जायेंगे। वहीं 21 नवंबर को उखीमठ में मद्महेश्वर मेला का आयोजन किया जायेगा।

तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट 7 नवंबर को बंद किये जायेंगे। बद्रीनाथ धाम के कपाट, इस यात्रा वर्ष शनिवार 19 नवंबर को शाम 3 बजकर 35 मिनट (3:35 PM) पर बंद होंगे। वहीं श्री केदारनाथ धाम के कपाट 27 अक्टूबर प्रात: 8.30 बजे भैया दूज के अवसर पर बंद होंगे।

Related News