ऊर्जा निगम के सारे दावे फर्जी, उत्तराखंड के इस गांव में 2 हप्ते से बिजली गुल

img

उत्तराखंड॥ कपकोट के तहसील के शामा गांव के व्यानधुरा तोक में बीते लगभग दो सप्ताह से लाइट नहीं आ रही है। दीनदयाल उपाध्याय स्कीम के अंतर्गत कम्पनी ने गांव में ट्रांसफार्मर लगाया। जानकारी के मुताबिक वारण्टी अवधि होने के कारण बिजली विभाग उसे बदलना तो चाह रहा है, किंतु कम्पनी वारंटी अवधि निकालना चाह रहा है।

इसका अंजाम बेचारे ग्रामीण को भुगतना पड़ हैं। अब गाँव के लोगों ने आंदोलन की धमकी दे डाली है। तो वहीं गांव की प्रधान पायल आर्या ने कहा उनके इलाके में बीते 2 हफ्ते से बिजली नहीं है। बिजली ना आने से उनकी दिनचर्या गड़बड़ा गई है। वर्तमान में धान कटाई का सीजन चल रहा है। धान के भूसे तक को नहीं उड़ा पा रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि ई-एजुकेशन से लेकर अन्य कार्य ठप हैं। बिजली विभाग से कई मर्तबा कंप्लेन कर दी, किंतु सुनने वाला कोई नहीं है, उनके ग्राम में जो ट्रांसफार्मर लगा है वो किसी कम्पनी के माध्मय से लगा है, ये वारंटी पीरियड में है। डिपार्टमेंट इसे बदलनता तो चाह रहा है, किंतु कम्पनी बहाने बाजी कर रही है। धमकी दी यदि तीन दिन के अंदर खराब ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

Related News