धामी सरकार के फैसले के बाद अब मदरसों के बच्चे भी बन पायेंगे Engineer-Doctoror

img

देहरादून। उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने प्रदेश के सभी मदरसों में एनसीआरटी का सिलेबस लागू करने का फैसला लिया है। इस बात की जानकारी उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के चेयरमैन शादाब शम्स ने दी। उन्होंने बताया कि प्ररदेश सरकार के अधीन चल रहे  कुल 103 मदरसों में  अब  जल्द ही एनसीआरटी का सिलेबस लागू किया जाएगा।

उन्होंने  ये भी बताया की सुबह फजल की नमाज के बाद कुरान की  भी पढाई इन मदरसों में की जाएगी। उसके बाद आठ बजे से नार्मल स्कूल की तरह मदरसों में पढ़ाई होगी। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के चेयरमैन शादाब शम्स ने कहा कि अब मदरसों के बच्चे भी अब्दुल कलाम की तरह देश का नाम रोशन करेंगे और उच्च  पदों पर आसीन होंगे।

उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो सपना देखा है कि एक हाथ में कुरान और दूसरे हाथ में विज्ञान। वह  सपनाअब  उत्तराखंड सरकार  पूरा करेगी। अब मदरसों के बच्चे भी डॉक्टर, इंजीनियर और वैज्ञानिक बन सकेंगे और अपना भविष्य  संवार सकेंगे।

Related News