Action: कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के दो भांजों को पुलिस ने किया अरेस्ट, जानें पूरा मामला

img

बरेली। उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री के पद पर मौजूद रेखा आर्य एक बार फिर विवादों में घिर गईं हैं। बताया जा रहा है कि कैबिनेट मंत्री के दो भांजे शराब तस्करी में गिरफ्तार कर लिए गए हैं। बारादरी पुलिस ने उनके दोनों भांजों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। बारादरी पुलिस व एसओजी की टीम 15 अगस्त को लेकर पहले से अलर्ट थी।

Rekha Arya

बता दें कि प्रदेश में 15 अगस्त के दिन शराब की दुकानें बंद थी। इसी बीच कैबिनेट मंत्री के भांजे अवैध रूप से शराब की खपत कर रहे थे। एसओजी व बारादरी पुलिस की टीम ने छापेमारी में अंकित उर्फ पप्पू राठौर व अमित राठौर निवासी चावल मंडी जोगी नवादा को सात पेटी क्वार्टर देसी शराब सोल्जर ब्रांड के साथ अरेस्ट कर लिया हैं।

ये दोनों सगे भाई हैं और कैबिनेट मंत्री के भतीजे हैं। दोनों के घर से शराब की पेटियां भी बरामद हुई हैं। अब पुलिस शराब की दुकान बंद होने के बाद भी दोनों शराब कहां से लाए? किसके इशारे पर शराब की खपाई जा रही थी। इन सब बिंदुओं पर उनके पूछताछ कर रही है। पुलिस इस बात की भी छानबीन कर रही है कि इनमें से किसी के पास या परिचित पर शराब बिक्री का लाइसेंस तो नहीं है।

Related News