3-bed dialysis center started in Sadar Hospital, Minister Belle – will increase seven beds | सदर अस्पताल में 3 बेड का डायलिसिस सेंटर शुरू, मंत्री बाेले- बढ़ेंगे सात बेड

img

जमशेदपुर19 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
सदर अस्पताल में डायलिसिस सेंटर का निरीक्षण करते मंत्री-सांसद। - Dainik Bhaskar

सदर अस्पताल में डायलिसिस सेंटर का निरीक्षण करते मंत्री-सांसद।

  • जरूरतमंद किडनी मरीजों को अब नहीं भटकना पड़ेगा
  • काेराेना काल में मृत डाॅक्टराें के नाम पर श्रद्धांजलि पार्क का उद्घाटन

सदर अस्पताल में तीन बेड का डायलिसिस सेंटर शनिवार से शुरू हाे गया। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने शनिवार काे इसका उद्घाटन किया। वहीं, कोरोना काल में जान गंवाने वाले डाॅक्टराें के नाम पर बने श्रद्धांजलि पार्क का भी उद्धाटन किया। माैके पर सांसद विद्युतवरण महताे भी माैजूद थे।

सेंटर में दो डायलिसिस मशीन सांसद ने अपने फंड से दी है। जबकि एक मशीन टाटा कमिंस ने दी है। वहीं, पोटका विधायक संजीव सरदार व बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती ने एक-एक मशीन देने की घाेषणा की। बन्ना गुप्ता ने कहा कि डायलिसिस सेंटर में जल्द ही और 7 बेड बढ़ाए जाएंगे।

विद्युतवरण महतो ने कहा कि डायलिसिस सेंटर खुलने से आम मरीजाें को बड़ी राहत मिलेगी। उन्हाेंने अस्पताल काे हरसंभव सहयाेग का आश्वासन दिया। माैके पर सिविल सर्जन डॉ एके लाल, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ साहिर पाल, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एबीके बाखला, पार्षद किशोर यादव अादि माैजूद थे।

अब साकची वैक्सीन सेंटर से पूरे काेल्हान में भेजे जाएंगे वॉयल

स्वास्थ्य मंत्री ने साकची स्थित कुष्ठ निवारण विभाग में वैक्सीन सेंटर का उद्घाटन किया। यहां पूर्वी-पश्चिमी सिंहभूम व सरायकेला-खरसावां को टीकों के वॉयल भेजे जाएंगे। यहां पांच लाख डोज रखने की क्षमता है।

धातकीडीह के अटल क्लीनिक में सुबह और शाम रहेंगे डॉक्टर

धातकीडीह में अटल क्लीनिक का भी उद्घाटन किया। यहां सुबह-शाम डॉक्टर देखेंगे। जरूरी दवाएं मिलेंगी। क्लीनिक में एक डाॅक्टर, दो नर्स, एक फार्मासिस्ट व एक सफाई कर्मी मौजूद रहेंगे।

खबरें और भी हैं…
Related News