भारत में COVID-19: 24 घंटे में 45083 नया मामला, 460 ने तोड़ा दम.

img

 

नई दिल्‍ली. केरल में कोरोना से तेजी से बढ़ते मामलों ने पूरे देश की टेंशन बढ़ा दी है. लगातार चौथे दिन केरल में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या 30 हजार के पार हैं. पूरे देश में एक दिन में आने वाले कोरोना मरीजों में से 70 प्रतिशत मरीज केरल के हैं. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय (Health Ministry) के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 45 हजार 83 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 460 मरीजों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में केरल में कोरोना के 31,265 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद अब देश में कुल संक्रमितों की संख्‍या 3 करोड़ 26 लाख 95 हजार 30 हो गई है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब कोरोना के 3 लाख 68 हजार 558 एक्टिव केस हैं, जबकि 3 करोड़ 18 लाख 88 हजार 642 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं अब तक कोरोना से 4 लाख 37 हजार 830 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में अब तक 63,09,17,927 लोगों को वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 73,85,866 लोगों को कोरोना वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है.

 

केरल में लगातार चौथे दिन शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 30 हजार से अधिक मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 39,77,572 हो गए. इसके साथ ही, संक्रमण की दर घटकर 18.67 प्रतिशत रह गई जो 27 अगस्त को 19.22 प्रतिशत थी. मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बताया कि पिछले एक दिन में राज्य में संक्रमण के 31,265 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 153 और लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद मृतकों की संख्या 20,466 पर पहुंच गई.

आंध्र प्रदेश में कोरोना के 1,321 नए मामले सामने आए
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,321 नए मामले सामने आए, 1,499 लोग ठीक हो गए तथा 19 और मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कोविड-19 के 14,853 मरीज उपचाराधीन हैं. संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 20,10,566 हो गए हैं और मृतकों की संख्या 13,807 पर पहुंच गई है. राज्य में कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद अब तक कुल 19,81,906 लोग ठीक हो चुके हैं.

महाराष्‍ट्र के ठाणे में 226 लोगों को कोरोना की हुई पुष्टि
महाराष्ट्र के ठाणे में एक दिन में 226 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद कोविड-19 के मामले बढ़कर 5,50,577 हो गए हैं. स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के मुताबिक सभी नये मामले शुक्रवार को सामने आए. इस दौरान कोविड-19 से छह और मरीजों की मौत होने के बाद जिले में मृतक संख्या बढ़कर 11,276 हो गई.ठाणे में कोविड-19 से मृत्यु दर 2.04 प्रतिशत है. वहीं पालघर जिले में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,34,408 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 3,292 पर पहुंच गई है.

 

 

Related News