डरा रहे हैं आंकड़े, 24 घंटे में 46,164 नए मामले, 607 की मौत .

img

डरा रहे हैं आंकड़े, 24 घंटे में 46,164 नए मामले, 607 की मौत .

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में एक बार फिर तेजी दर्ज की गई है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार गुरुवार को बीते 24 घंटे में 46,164 नए मामले पाए गए और 607 लोगों की मौत हो गई. गौरतलब है कि लगातार दूसरे दिन कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 600 से ऊपर गई है.  वहीं बीते 55 दिन में सबसे ज्यादा नए मामले पहली बार आए हैं. वहीं  13 दिनों में पहली बार नए मामलों की संख्या 40 हजार के पार चली गई है. बताया गया कि इस समयावधि में 34,159 लोग ठीक भी हुए. नए आंकड़ों के बाद देश में कोरोना के कुल पुष्ट मामले 3,25,58,530  हो गए है. नए आंकड़ों के बाद देश में कोरोना के कुल पुष्ट मामले 3,25,58,530  हो गए है. इसमें से  कुल ठीक हो चुके लोगों की संख्या- 3,17,88,440, एक्टिव मामलों की संख्या- 3,33,725 और मृतकों की संख्या 4,36,365 हो चुकी है. इसके साथ ही बीते 24 घंटे में एक्टिव मामलों में 11,398 केस की वृद्धि हुई है.

भारत में कोविड रोधी टीके की अब तक 60 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं: सरकार
बात टीकाकरण की करें तो बीते 24 घंटे में 80,40,407 खुराकें दी गई. अब तक 60,38,46,475 लोगों को टीके की खुराकें दी जा चुकी हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि देश में दी गईं कोविड-19 रोधी टीके की खुराकों की संख्या बुधवार को 60 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, .प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की ‘सबको टीका, मुफ्त टीका’ पहल के तहत, भारत ने 60 करोड़-टीकाकरण का आंकड़ा पार किया. सभी को बधाई!. मंत्री ने कहा कि भारत को 10 करोड़ का आंकड़ा छूने में 85 दिन लगे थे और इसके बाद 20 करोड़ का आंकड़ा पार करने में 45 दिन तथा 30 करोड़ तक पहुंचने में 29 दिन और लगे थे.

मांडविया ने बताया कि देश को 30 करोड़ से 40 करोड़ तक के आंकड़े पर पहुंचने में 24 दिन लगे तथा फिर छह अगस्त को 50 करोड़ के आंकड़े को पार करने में 20 दिन और लगे जबकि 60 करोड़ के आंकड़े को पार करने में 19 दिन और लगे.

केरल में कोरोना वायरस के 31,445 नये मामले; 215 संक्रमितों की मृत्यु
केरल में बुधवार को तीन महीने के अंतराल के बाद एक दिन में कोरोना वायरस के 30,000 से ज्यादा मामले सामने आये, वहीं जांच के मामलों में संक्रमण दर बढ़कर 19 प्रतिशत हो गयी. एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार इस दक्षिणी राज्य में बुधवार को संक्रमण के 31,445 नये मामले सामने आये और कुल संक्रमितों की संख्या 38,83,429 हो गयी, वहीं 215 और संक्रमितों की मृत्यु के साथ राज्य में संक्रमण से मृतक संख्या 19,972 पहुंच गयी. पिछली बार केरल में 20 मई को एक दिन में संक्रमण के मामले 30,000 के पार चले गये थे और उस दिन 30,491 नये कोविड-19 रोगियों का पता चला था.

राज्य सरकार ने संक्रमण को और बढ़ने से रोकने के लिए सघन स्क्रीनिंग कार्यक्रम की घोषणा की है. स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञों ने पूर्वानुमान व्यक्त किया था कि ओणम त्योहार के बाद राज्य में जांच के मामलों में संक्रमण दर (टीपीआर) 20 प्रतिशत से अधिक हो सकती है तथा संक्रमण के मामले भी बढ़ेंगे.

केरल में बकरीद त्योहार के बाद 27 जुलाई से रोजाना संक्रमण के लगभग 20,000 नये मामले आ रहे हैं. बकरीद के दौरान सरकार ने कुछ दिन के लिए कोविड संबंधी पाबंदियों में ढील दी थी. विज्ञप्ति में बताया गया कि मंगलवार से संक्रमण से 20,271 लोग उबर चुके हैं और राज्य में संक्रमणमुक्त हुए लोगों की कुल संख्या 36,92,628 हो गयी है, वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,70,292 है.

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 5,031 नए मामले, 216 मरीजों की मौत
महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 5,031 नए मामले सामने आए हैं और 216 मरीजों की मौत हो गई. मृतकों की संख्या कल के मुकाबले करीब 100 ज्यादा है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 64,37,680 हो गई और मृतकों की संख्या बढ़कर 1,36,571 हो गई.

राज्य में छह दिन के अंतर के बाद 5,000 से ज्यादा दैनिक नए मामले सामने आए हैं. इससे पहले 19 अगस्त को 5,225 नए मामले सामने आए थे. मंगलवार को राज्य में संक्रमण के 4,355 नए मामले सामने आए थे और 119 लोगों की मौत हो गई थी.

उन्होंने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 4,380 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 62,47,414 हो गई. महाराष्ट्र में अब 50,183 मरीजों का उपचार चल रहा है. अधिकारी ने बताया कि मुंबई में कोविड-19 के 342 नए मामले सामने आए हैं और चार लोगों की मौत हो गई.

आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़ी
आंध्र प्रदेश में बुधवार को स्वस्थ होने वाले कोविड-19 के मरीजों की तुलना में अधिक नये मामले सामने आने से उपचाराधीन रोगियों की संख्या बढ़ गयी. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि बुधवार सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में 1601 नये मामले सामने आए जबकि 1201 मरीजों ने संक्रमण को मात दी एवं 16 मरीजों ने दम तोड़ दिया.

उसने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 14,061 हो गई है. अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,06,191 हो गई है जबकि मृतकों की कुल संख्या 13,766 हो गई है. पिछले 24 घंटे में पूर्व गोदावरी जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 273, पश्चिम गोदावरी में 221 चित्तूर में 217, एसपीएस नेल्लोर में 208, प्रकाशम में 124, गुंटूर में 123, कृष्णा में 116 और कडप्पा जिले में 108 नये मामले सामन आये.

चित्तूर में छह, पूर्वी गोदावरी, कृष्णा और एसपीएस नेल्लोर जिले में दो दो, गुंटूर , प्रकाशम, श्रीकाकुलम और विशाखापत्तनम में एक-एक मरीज की मौत हुई.

हरियाणा में कोरोना वायरस से संक्रमण के 15 नए मामले आए, एक और मरीज की मौत
हरियाणा में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 15 नए मामले आए जिन्हें मिलाकर अबतक राज्य में 7,70,395 लोगों के महामारी की चपेट में आने की पुष्टि हो चुकी है.वहीं, गत 24 घंटे के दौरान एक मरीज की मौत कोविड-19 से हुई है. अबतक राज्य में कुल 9,670 लोगों की जान संक्रमण की वजह से गई है.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दैनिक बुलेटिन के मुताबिक गत 24 घंटे के दौरान गुरुग्राम में एक कोविड-19 मरीज की मौत दर्ज की गई है.वहीं, यमुनानगर, कैथल और पलवल उन जिलों में शामिल हैं जहां पर संक्रमण के दो-दो नए मामले आए हैं.

बुलेटिन के मुताबिक हरियाणा में इस समय 660 उपचाराधीन मरीज हैं. अबतक कुल 7,60,065 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं. राज्य में कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर 98.66 प्रतिशत है.

 

Related News