ज़ूम आउटेज: वैश्विक स्तर पर ऑनलाइन कक्षाओं और वीडियो मीटिंग्स को प्रभावित करने वाला ज़ूम डाउन है.

img

 23 अगस्त: अगर आपको जूम ऐप से कनेक्ट करने में दिक्कत आ रही है तो आप अकेले नहीं हैं, ये परेशानी ग्लोबली हो रही है। जूम से कनेक्ट करने में आज सबको दिक्कतें आ रही हैं। जूम में आई दिक्कतों की वजह से वीडियो कॉल, वेबिनार और ऑनलाइन क्लासेस अटेंड करने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऑस्ट्रेलिया में जूम का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। जहां आज स्कूलों और कॉलेजों की ऑनलाइन पढ़ाई नहीं हो पाई। दुनियाभर के कई स्कूलों और कॉलेज में जूम के जरिए ऑनलाइन पढ़ाई होती है। लेकिन प्लेटफार्म डाउन होने की वजह से आज यूजर कनेक्ट नहीं कर पा रहे हैं।

इंटरनेट पर आउटेज का ट्रैक रखने वाली वेबसाइट डाउनडेटेक्टर के मुताबिक भारतीय समय के अनुसार, जूम प्लेटफॉर्म पर सुबह लगभग 5 बजे आउटेज लगभग 1200 पर पहुंच गई थी। वहीं News.com.au वेबसाइट के मुताबिक, जूम ऑस्ट्रेलिया में अधिकांश लोगों के लिए आउटेज को ठीक करने की जल्दबाजी में था, लेकिन वहां भी दोपहर में आउटेज के बारे में रिपोर्ट लगभग 150 थी। जिसका मतलब है कि कंपनी ने डाउन हुए प्लेटफार्म पर काम करना शुरू कर दिया है। हालांकि अब भी कई यूजर ऐसे हैं, जो जूम कॉल से कनेक्ट नहीं कर पा रहे हैं।

Related News